Azul

Verified Lyrics

Azul

by Guru Randhawa

Released: August 2025 • 2 Views

ओ बोतल आले अज़ुल दिए हाये
ओ बोतल आले अज़ुल दिए

नख़रा तेरा जैसे डॉन जूलियोBatala
वश में कर ले बंदे काली काली
मोल देंगे तुझे पूरे सत्ता-पैंतालीस
8 pm का नशा जैसे चलती दुनाली

बात सीधी, ना फ़िज़ूल की बातें
हाए ओ बोतल वाले अज़ुल दिए
तेरा कोई मुकाबला नहीं
हाए ओ ओल्ड स्कूल चाहिए

ओ बोतल वाले अज़ुल दिए हाये
ओ बोतल वाले अज़ुल दिए
तेरा कोई मुकाबला नहीं
हाए ओ ओल्ड स्कूल चाहिए

गिन की तरह पकड़ ले सर गोरीये
होश कहाँ रहता हमें फिर गोरीये
ब्लेंडेड स्कॉच की तरह रंग तेरा ब्राउन
हेनेसी की तरह घूमती है तू सारा टाउन

मार ले टकीला ज़हर जो टिक के नहीं रहता
हुस्न तेरा जैसे आईना महंगा
लाल गालों से भूल भुलैया रेड वाइन का पड़ता है
हर कोई सिरॉक तेरे फिगर को कहता है

देसी थार की तरह झूल दिए हाये
ओ कच्ची की तरह झूल दिए
तेरा कोई मुकाबला नहीं
हाए ओ ओल्ड स्कूल चाहिए

ओ बोतल वाले अज़ुल दिए
हाए ओ बोतल वाले अज़ुल दिए
तेरा कोई मुकाबला नहीं
हाए ओ ओल्ड स्कूल चाहिए

सोनीये एस्पायर लगे बॉम्बे की ब्लूम
देख के बुगाटी की तरह निकाल ले रूह
शैम्पेन की तरह सौ तेरियन अदावान
व्हाइट वाइन की तरह बिलो गोरीयां ने बाँहें

बन के कैमिलो आगे आती जानी है
ओ डेल्मोर की तरह तड़पाती जानी है
जैगर की तरह मस्ती चढ़ाती जानी है
नीट गुरु को तू नैनों से पिलाती जानी है

बिल्लो सबको कबूल चाहिए
हाए ओ गिल को कबूल चाहिए
तेरा कोई मुकाबला नहीं
हाए ओ ओल्ड स्कूल चाहिए

ओ बोतल वाले अज़ुल दिए
हाए ओ बोतल वाले अज़ुल दिए
तेरा कोई मुकाबला नहीं
हाए ओ ओल्ड स्कूल चाहिए