हम तुझमें इतना डूब गए
जैसे मछली दरिया में
अरे बाहर अगर निकले तो मर जाएंगे
हम तुझमें इतना डूब गए
जैसे मछली दरिया में
अरे बाहर अगर निकले तो मर जाएंगे
निभाई रस्में वो हो तुझे कसमें वो
तू मुझे छोड़ियो ना मेरे कसमें वो
निभाई रस्में वो हो तुझे कसमें वो
तू मुझे छोड़ियो ना मेरे कसमें वो
हम खाली खाली खाली
इस खाली दुनिया में
तू हाथ ज़रा लगाना रे
उबर जाएंगे
हम तुझमें इतना डूब गए
जैसे मछली दरिया में
अरे बाहर अगर निकले तो मर जाएंगे
अरे बाहर अगर निकले तो मर जाएंगे
तुझे कभी जो मुझको छोड़ कर
फिर वापस आना होगा
मेरे घर का पता
मेरे शहर का पागलखाना होगा
तुझे कभी जो मुझको छोड़ कर
फिर वापस आना होगा
मेरे घर का पता
मेरे शहर का पागलखाना होगा
हो मेरे घर का पता
मेरे शहर का पागलखाना होगा
हो तेरे बिन ये दुनिया वाले
दुनिया वाले हो जानी
हाय पूछ पूछ तेरा हाल
पागल कर जाएंगे
हम तुझमें इतना डूब गए
जैसे मछली दरिया में
अरे बाहर अगर निकले तो मर जाएंगे
अरे बाहर अगर निकले तो मर जाएंगे
ये बस बातें कर सकते हैं
और कुछ भी कर नहीं सकते
ये तेरे दीवाने नकली से
तेरे वास्ते मर नहीं सकते
ये तेरे दीवाने नकली से
तेरे वास्ते मर नहीं सकते
इक हम हैं तेरी खातिर
बस तेरे कहने पे
हाय बिना किसी सवाल
सूली चढ़ जाएंगे
हम तुझमें इतना डूब गए
जैसे मछली दरिया में
अरे बाहर अगर निकले तो मर जाएंगे
अरे बाहर अगर निकले तो मर जाएंगे