मुझे पहली पहली बार हो गया
हाय पहला पहला प्यार हो गया
दिल तेरे बिना लगता नहीं
दिल हाथों बाहर हो गया
इश्क़ तेरा इश्क़ मुझे सोने ना देवे
इश्क़ तेरा इश्क़ मुझे रोने ना देवे
इश्क़ तेरा इश्क़ मुझे सोने ना देवे
इश्क़ तेरा इश्क़ मुझे रोने ना देवे
जो जो तू बोलेगी मैं कर जाऊँगा
हँसते हँसते प्यार के विच मर जाऊँगा
जो जो तू बोलेगी मैं कर जाऊँगा
हँसते हँसते प्यार के विच मर जाऊँगा
पर प्यार तेरा मुझे कुछ होने ना देवे
इश्क़ तेरा इश्क़ मुझे सोने ना देवे
रातों को उठ उठ के तारे गिनते हैं
बिन मतलब बैठे तेरे वादे गिनते हैं
रातों को उठ उठ के तारे गिनते हैं
बिन मतलब बैठे तेरे वादे गिनते हैं
प्यार किसी का साथ ये होने ना देवे
इश्क़ तेरा इश्क़ मुझे सोने ना देवे