बाजों की तरह बजा दिए जाते हैं
जो रास्तों में काँटे बनकर आते हैं
दूर से सिर्फ hello ही करवा दिया
लफंगे लोगों को कभी पास नहीं बैठाया
मौत भी तेरे कदमों के नीचे दबती है, जट्ट की
जिसके लिए तू रंग-बिरंगी चुन्नियाँ रंगवाती फिरती है
हंगामे उठते हैं और बातें बनती रहती हैं
लड़का लड़ाइयाँ करके घूमता नहीं
जब गाड़ियों में बैठकर चक्कर लगाते हैं
हमारा शोर-शराबा सारी दुनिया देखती है
हमारा रुतबा और स्टाइल सारी दुनिया देखती है
हंगामे उठते हैं और बातें बनती रहती हैं
ललकारे गूंजते हैं, ओ लड़की
पूरी पहुँच सरकारी दरबारों तक है
काला माल भी दमदार खा लेते हैं
सारा दिन शोर-शराबा ही रहता है
अपने बराबर का कोई और ढूंढ ले
या हमारी यारी को बुरी राहों जैसा ही समझ ले
हंगामे उठते हैं और बातें बनती रहती हैं
लड़का लड़ाइयाँ करके नहीं घूमता
जब गाड़ियों में बैठकर चक्कर लगाते हैं
हमारा शोर-शराबा सारी दुनिया देखती है
हमारा रुतबा और स्टाइल सारी दुनिया देखती है
हंगामे उठते हैं और बातें बनती रहती हैं
दिलों में residence है, लड़का president है
देसी जट्ट पर तू convent वाली भी फिसल जाती है
दोस्तों की black benz में रौब झलकता है
दोस्तों पर नज़र रखती है centre की intelligence
अगर गलत बैठ जाए तो लोग कहते हैं बुरा लड़का
जैसे नरम कपास पर खराब हवा चल जाए
हंगामे उठते हैं और बातें बनती रहती हैं
लड़का लड़ाइयाँ करके नहीं घूमता
जब गाड़ियों में बैठकर चक्कर लगाते हैं
हमारा शोर-शराबा सारी दुनिया देखती है
हमारा रुतबा और स्टाइल सारी दुनिया देखती है
हंगामे उठते हैं और बातें बनती रहती हैं
Hip hop गाड़ी में गाने
बिल्लो Vegas trip, peg neat
तेरी कला साफ दिखती है गोरीए
लड़का Dhillon’an के beats बनाता है
ज़रा ध्यान से देख
पैरों में जट्ट ने LV Dior पहन रखे हैं
जहाँ बैठ जाए, वहीं जट्ट का दबदबा चलता है
वहाँ छोटे लोगों का ज़ोर नहीं चलता
आजमा कर देख ले Gurjit Gill को
कभी दोस्त कहकर कमजोरियाँ नहीं दिखाई
हंगामे उठते हैं और बातें बनती रहती हैं
लड़का लड़ाइयाँ करके नहीं घूमता