Journey

Lyrics

Journey

by Amrit Maan

Released: Unknown • 4 Views

महफ़िलों में बैठकर गप नहीं मारते जीतने आए हैं हम हारते नहीं एक बात हमारे बारे में सुनी होगी माँ के हैं बेटे किसी बीवी के नहीं एक ज़िम्मेदारी मेरी दूर कर गए लोगों को भी आप ही मजबूर कर गए मेरे बारे में जो नेगेटिव बोलते थे बोल बोल मुझे मशहूर कर गए हर बुरे वक़्त के लिए स्कीम रखी है लॉबी में बैठने के लिए क्रीम रखी है रखा नहीं आशिक़ी पर ज़ोर जाट ने रखी है तो जिम की रूटीन रखी है हो हक़ की मैं खाऊँ चाहे थोड़ी ही हो फिर भले ज़हर की वो पुड़िया ही हो एंड तक करेगी प्यार मेरा जो जिसका बच्चा हुआ मेरी लड़की ही हो सर पे हाथ सदा रखना मालिक बुरे कामों से मुझे रोकना मालिक दुनिया मैं भले ये सारी जीत लूं मुझे मेरे पिता के पास रखना मालिक ओह सर पे हाथ सदा रखना मालिक बुरे कामों से मुझे रोकना मालिक दुनिया मैं भले ये सारी जीत लूं मुझे मेरे पिता के पास रखना मालिक चल रहा कनाडा कहते गाना लड़के का सुना है ग्रुप स्ट्रोंग लड़के का किंग साइज़ ज़िंदगी जीने वाले हैं बिज़नेस सेट लाइफ लॉन्ग लड़के का रहती है ख़बर हमें तोड़ने वाले की मिले न दवाई हमारे हौसले तोड़ने की गबरू की ऐसी है चढ़ाई नख़रों फिल्मों में जैसे था राजेश खन्ना की ओह पार किया है तो अभी लड़का 30 नहीं लगता उसका जी जी कहने वालों में जी नहीं लगता एंड में औक़ात एक ही सबके लकड़ी का रेट भी फ़्री नहीं लगता लड़कियों का चैन हम छीन लेते हैं दुश्मन को बातों से जीत लेते हैं एक राज़ बिल्लो तुम्हें अकेले को पता है माँ याद आती है तब रो लेते हैं कभार अच्छे के पल्ले देता ही होगा बोलता जो बुरा उसका बुरा ही होगा रब ने अमीर ना गरीब देखना अच्छे का आखिर में अच्छा ही होगा