मुझे मेरी होश रही ना
जब तू मेरी ज़िंदगी में आई
सतरंगी झूले की तरह
ज़िंदगी में रंग भर लाई
मुझे मेरी होश रही ना
जब तू मेरी ज़िंदगी में आई
सतरंगी झूले की तरह
ज़िंदगी में रंग भर लाई
पागल तेरा नाम करता है
धूप में भी छाँव करता है
हर पल दुआएँ करता है
ये दिल मेरा
पागल तेरा नाम करता है
धूप में भी छाँव करता है
हर पल दुआएँ करता है
ये दिल मेरा
ज़िद छोड़ दे तू थोड़ी
दिल में चाहतें हैं बहुत सारी
धक-धक-धक करता है दिल
जब आती हैं सावन की फुहारें
संगमरमर सा बदन है या गुलाब का अर्क
पूरा जहाँ हुआ तेरे यौवन का आशिक़
संगमरमर सा बदन है या गुलाब का अर्क
पूरा जहाँ हुआ तेरे यौवन का आशिक़
आकर तू फिर ना जाना
जो निभाई है तो पूरी निभाना
तू और मैं बस हो जाएँ
और फिर थम जाए समय
पागल तेरा नाम करता है
धूप में भी छाँव करता है
हर पल दुआएँ करता है
ये दिल मेरा
तुझे रब ने बड़ी
चाह से बनाया है
किसी की दिवाली बनी
तो किसी की ईद बनाया है
रातों को जागता रहता है
तेरा ही नाम लेता रहता है
अगर तू मेरी ना हुई
तो सब कुछ फ़ना हो जाएगा
पागल तेरा नाम करता है
धूप में भी छाँव करता है
हर पल दुआएँ करता है
ये दिल मेरा
पागल तेरा नाम करता है
धूप में भी छाँव करता है
हर पल दुआएँ करता है
ये दिल मेरा