Aur Pyaar Karna Hai

Verified Lyrics

Aur Pyaar Karna Hai

by Guru Randhawa

Released: March 2021 • 3 Views

अभी तुम्हें और हमें
और प्यार करना है
अभी तुम्हें और हमें
बेशुमार करना है

जब तलक जहाँ से
बिछड़ना है
अभी तुम्हें और हमें
और प्यार करना है
अभी तुम्हें और हमें
बेशुमार करना है

अभी हमें मुद्दतों
दिलों की बात करनी है
अभी बहुत सी बारिशें
साथ गुजारनी है

वो कभी भी कोई अश्क जो तेरी
आँख भिगाना चाहेगा
तुझसे पहले इन आँखों में
आके वो रुक जायेगा
आके वो रुक जायेगा

अभी तुम्हें और हमें
ये इकरार करना है
अभी तुम्हें और हमें
और प्यार करना है

कई ख्वाहिशों को पूरा करना है
कई धूप छांव से गुजारना है
खुशगवार ख्वाबों को इन हसीन
पलकों में उतारना है
हम तेरे ही संग चलेंगे हर कदम

जब तलक की साँसों का चलना है
अभी तुम्हें और हमें
और प्यार करना है
अभी तुम्हें और हमें
और प्यार करना है