हुस्न ईरानी आहा, आँख शैतानी आहा
लहजा तेरा नि पाकिस्तानी आहा
हो, शिखर दुपहरी विक्टोरिया में गोल
गल गल पे करती बवाल
हो, ढोल जागीरों दा
हो, ढोल जागीरों दा, पौंडा फिरे धमाल
हो, लोग तकते हैं
हो, लोग तकते हैं बड़ी हैरानी नाल
हो, ढोल जागीरों दा
हो, ढोल जागीरों दा
हो, आँख तेरी मारती है गोली 12 बोर
सीधा लगती है सीने में जाके
बोतल को बेबी कोई हाथ भी ना लगाए
कहते नैनों से पीनी तेरे आगे
हो, आँख तेरी मारती है गोली 12 बोर
सीधा लगती है सीने में जाके
बोतल को कोई बेबी हाथ भी ना लगाए
कहते नैनों से पीनी तेरे आगे
हर एक पेग तेरे नाम पर लगाते
पेग लगा के करते बवाल
हो, ढोल जागीरों दा
हो, ढोल जागीरों दा, पौंडा फिरे धमाल
हो, लोग तकते हैं
हो, लोग तकते हैं बड़ी हैरानी नाल
हो, ढोल जागीरों दा
हो, ढोल जागीरों दा