मैं चला तेरी तरफ
तू चले और कहीं
मैं चला तेरी तरफ
तू चले और कहीं
मैं मुड़ा तेरी तरफ
तू मुड़े और कहीं
तुझे ऐसा लगता है
हाथ तेरा छोड़ गयी
तेरी गलतफहमी है
मैं तो कहीं मुड़ गयी
तेरी गलतफहमी में
मैं कहीं की ना रही
मैं बढ़ा तेरी तरफ
तू बढ़े और कहीं
मैं चला तेरी तरफ
तू चले और कहीं
तकती रहूँ मैं तुझको
जी मेरा करता है
एक दो कदम तेरे बिन
आगे नहीं बढ़ता है
आगे नहीं बढ़ता है
जी नहीं करता है
आगे बढ़के क्यूँ नहीं
मेरा हाथ थाम लेती है?
साथ तेरा मैं देता
क्यूँ साथ नहीं देती है?
मैं तो पागल था
कुछ समझ नहीं पाता
मेरी राह तेरी तरफ
तेरी राह और कहीं
मेरी राह तेरी तरफ
तेरी राह और कहीं
मैं चला तेरी तरफ
मैं चला तेरी तरफ
मैं चला तेरी तरफ