दिल की बात तुझसे कहनी मैं
तू मेरा राजा, तेरी रानी मैं
ओ, जैसे चंदा, तारे
रात को लगते प्यारे
हाय, मेरे दिल पे
तेरे हक़ हैं सारे
तू मेरी प्यास है, और तेरा पानी मैं
तू मेरा राजा, तेरी रानी मैं
दिल की बात तुझसे कहनी मैं
तू मेरा राजा, तेरी रानी मैं
हाय, दूर कहीं आसमान में
तेरा-मेरा घर होवे
ना कोई होवे प्यार का दुश्मन
ना किसी का डर होवे
तेरे बिना सोहनेया,
बता मैं जी के क्या लेना
तू जो जो कहे
मैं हँस के सह लूँगा
तू मेरी है किताब
और तेरी कहानी मैं
तू मेरा राजा, तेरी रानी मैं
दिल की बात तुझसे कहनी मैं
तू मेरा राजा, तेरी रानी मैं