Snapback

Verified Lyrics

Snapback

by Guru Randhawa

Released: March 2025 • 1 Views

कानों में सोने की बालियाँ
हमारी उल्टी है ये स्नैप बैक कैप नहीं
ब्लैक आउटफिट, सुनहरी
लड़का लड़कियों से रखता है गैप नहीं

ये लोगों को जो हिट लगता है
कितने सालों से पालता है स्टैम्प नहीं
ब्लैक आउटफिट, सुनहरी
लड़के सुर में करते हैं रैप नहीं

तेरे लचक को मैं गिन गिन थक गया हूँ मैं
तेरे लारों को गिन गिन थक गया हूँ मैं
क्यों तेरे पीछे रोज़ रोज़ मारता हूँ फेरे
नी मैं जलती भट्टी के जैसे जल गया हूँ मैं

नी चेक लेवल, सहेली, रणधावे जट्ट का
पैन इंडिया के बीच लड़का पूरा हिट नहीं
जो हिपहॉप आउटफिट कैरी करता है
आते लूज़ लूज़ कपड़े भी पूरे फिट नहीं

लड़का बिलियन मार करता है लेबल को रन
हमारे बोल हमारे राउंड, हमारी कलम है गन
कभी भाऊ भाऊ होता है, कभी व्हाट्सएप ब्रो
हमें 150 पे जाती गाड़ी लगती है स्लो

ढूंढा पाया ना ज़माना हमारा तोड़, बलिये
लड़का रगों में समाया जैसे मक्खन का घी

सुबह से जो शांत लगता है
बाबू मान जैसा है क्रेक नहीं

ये लोगों को जो हिट लगता है
कितने सालों से पालता है स्टैम्प नहीं
ब्लैक आउटफिट, सुनहरी
लड़के सुर में करते हैं रैप नहीं

हो कभी चलता ड्रिल, कभी चलता ट्रैप
हमारा सुर में रैप, लड़के करते क्लैप
हुड को मैंने रिप्रेज़ेंट किया वर्ल्ड स्टेज पे
मेरी शक्ल का स्केच जैसे डब्ल्यूडी का मैप

हमारा लॉयल ब्लड बोलती है पिच नहीं
मूस से खंत मान पुर तक हिट नहीं
बिना साइड मिरर देखे ट्रक के बनाता हूँ 8
जो चाँद की नहीं मारता, उसे मारता नहीं लात

रहना थूण में कीला, भले उम्र हो 60
लीडरों की रेलियों से ज़्यादा साइफ़र पर कत

बहुत पढ़े लिखे से हमारी होती नहीं बराबरी
पर थीम लेकर कभी ढूंढते नहीं बीफ़
कभी लेबल के अकॉर्डिंग मैं चखता नहीं पेन
इसलिए थॉट मेरे दे रैपर बिलो रेस्ट इन पीस

किस हॉप और फोक मित्रों का ज़ोन है
मानक की छाती जैसे मित्रों की टोन है
रणधावों की रूट और जट्टों की बैक बोन है
लाहौर का स्लैंग पर दिल्ली होम टाउन है

जट्टों के हैं लड़के, गोरीये
पूरी इंडस्ट्री को करते हैं रैप नहीं
कानों में सोने की बालियाँ
हमारी उल्टी है ये स्नैप बैक कैप नहीं

ब्लैक आउटफिट, सुनहरी
लड़का लड़कियों से रखता है गैप नहीं
लोगों को ये फोक लगता है
जो सुर में करता हूँ मैं रैप नहीं