हाँ तूने मुझे चुराया, कोई
तेरे जैसा चोर नहीं
तूने मुझे चुराया, कोई
तेरे जैसा चोर नहीं
मेरे जैसे लाखों होंगे
तेरे जैसा और नहीं
तूने मुझे जीना सिखाया
तब मुझे जीना आया
इश्क जिस्मों से ऊपर
यह तूने है समझाया
तूने मुझे जीना सिखाया
तब मुझे जीना आया
इश्क जिस्मों से ऊपर
यह तूने है समझाया
मर जाऊँ बाद तेरे मैं
इतना कमज़ोर नहीं
मेरे जैसे लाखों होंगे
तेरे जैसा और नहीं
तेरे मुखड़े पे ही
आँख मेरी रहती है
तू सुंदर जग से
एक ही बात कहती है
तेरे नाम की मैं तो
पाह लिया वालियाँ
हाथों पर रख मेरे
हाथ माहिया
मैं तुझको छोड़कर ना जाऊँ
मैं पूरा इश्क़ निभाऊँ
नाम के साथ अपने मैं तो
नाम तेरा लिखवाऊँ
मैं तुझको छोड़कर ना जाऊँ
मैं पूरा इश्क़ निभाऊँ
नाम के साथ अपने मैं तो
नाम तेरा लिखवाऊँ
तेरे सिवा मुझे कोई बान ले
ऐसा कोई डोर नहीं
मेरे जैसे लाखों होंगे
तेरे जैसा और नहीं
हाँ तूने मुझे चुराया, कोई
तेरे जैसा चोर नहीं
तूने मुझे चुराया, कोई
तेरे जैसा चोर नहीं
मेरे जैसे लाखों होंगे
तेरे जैसा और नहीं